यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण को राहत, ‘क्लोजर रिपोर्ट’ स्वीकार
नयी दिल्ली, 26 मई (एजेंसी) भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली की अदालत ने सोमवार को पुलिस की ‘क्लाेजर रिपोर्ट’ स्वीकार कर ली। दिल्ली पुलिस ने...
Advertisement
नयी दिल्ली, 26 मई (एजेंसी)
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली की अदालत ने सोमवार को पुलिस की ‘क्लाेजर रिपोर्ट’ स्वीकार कर ली। दिल्ली पुलिस ने मामला रद्द करने की मांग की थी, जिसे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गोमती मनोचा ने मंजूर कर लिया। दिल्ली पुलिस ने 15 जून 2023 को रिपोर्ट दायर की थी, जब लड़की के पिता ने जांच के बीच में दावा किया कि उसने बेटी के साथ अन्याय का बदला लेने के लिए झूठी शिकायत की थी। पुलिस ने कहा था कि कोई ठोस सबूत नहीं मिला। चैंबर के भीतर एक अगस्त 2023 को कार्यवाही के दौरान, ‘नाबालिग’ ने जज से कहा था कि वह मामले में दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है।
Advertisement
Advertisement