धनबाद, 29 सितंबर (एजेंसी)
धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मंगलवार को चौथी बार पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया। अदालत ने दोनों आरोपियों की छह दिन की हिरासत सीबीआई को दी है।
न्यायाधीश उत्तम आनंद की संदिग्ध मौत के मामले में पहले भी तीन बार दोनों मुख्य आरोपियों आटो चालक लखन वर्मा तथा उसके सहयोगी राहुल वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ हो चुकी है। एजेंसी ने मंगलवार को एक बार फिर दोनों आरोपियों को छह दिन तक हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति अदालत से प्राप्त की।
दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए सीबीआई ने एक बार फिर विशेष जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसडीजेएम) अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत में आवेदन देकर उनकी 10 दिन हिरासत मांगी थी। सीबीआई की अर्जी पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपियों को छह दिन के लिए एजेंसी की हिरासत में भेजने की अनुमति दी। हिरासत मिलने के बाद सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों को धनबाद जेल से सिंफर सत्कार अतिथिशाला लेकर गई जहां उनसे पूछाताछ की जा रही है।
सीबीआई ने न्यायाधीश को टक्कर मारने वाले ऑटो की चोरी को लेकर भी एफआईआर दर्ज की है। साथ ही राहुल वर्मा के खिलाफ हिल कॉलोनी आउट हाउस से रेलवे ठेकेदार के कर्मियों के तीन मोबाइल चोरी करने की भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।