Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दोनों पक्ष अपने सैनिकों को वापस बुला रहे हैं : पाक जनरल

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में तकनीक महत्वपूर्ण : सीडीएस
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
अजय बनर्जी/ ट्रिन्यू

नयी दिल्ली, 30 मई

Advertisement

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सफलता के लिए तकनीक और संयुक्त अभियान महत्वपूर्ण थे। उधर, पाकिस्तान के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने दावा किया कि दोनों देशों की सेनाओं ने सैनिकों की संख्या कम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दोनों जनरल शांगरी-ला वार्ता के लिए सिंगापुर में हैं। दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक निर्धारित नहीं है। वे शनिवार दोपहर अलग-अलग सत्रों में भाग लेंगे।

जनरल मिर्जा के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि किस तरह भारत और पाकिस्तान ने अपने सैनिकों की संख्या में कमी की है। उन्होंने कहा, 'हम लगभग 22 अप्रैल से पहले की स्थिति में वापस आ गए हैं।'

भविष्य में होने वाले टकराव के कारण अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलने की चेतावनी देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि 7-10 मई के संघर्ष के दौरान परमाणु हथियारों की ओर कोई कदम नहीं उठाया गया था। उन्होंने कहा, 'इस बार कुछ नहीं हुआ... लेकिन आप किसी भी समय किसी भी रणनीतिक गलतफहमी से इनकार नहीं कर सकते, क्योंकि जब संकट होता है, तो प्रतिक्रियाएं अलग होती हैं।'

Advertisement
×