योगराज भाटिया/निस
बीबीएन 29 अक्तूबर
नालागढ़ में श्रीनिवास फार्मा उद्योग में ब्लास्ट में 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना नालागढ़ के तहत बागबानिया में स्थित श्रीनिवास फार्मा उद्योग में दोपहर एक बजे हुई। ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब उद्योग में कर्मचारी काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ब्लास्टर इतना भयानक था कि उद्योग की दीवारों में भी दरार आ गई। ब्लास्ट के कारण दरवाजे, शीशे और खिड़कियों के टूटने से मजदूर घायल हुए हैं। फिलहाल ब्लास्ट के कारण काफी नुकसान होने का अनुमान है। सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दवा उद्योग में ब्लास्टर मिलते ही फायर बिग्रेड की 2 गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई थी। वहीं प्रशासन की ओर से तहसीलदार नालागढ़ रिशभ शर्मा और पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंचे। प्लांट हेड शिव कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में अचानक शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ब्लास्ट हो गया। इस मामले की जांच की जा रही है और नुकसान का भी अनुमान लगाया जा रहा है।