भाजपा का ‘ओबीसी विरोधी डीएनए’ बेनकाब : सुरजेवाला
इंदौर, 4 अक्तूबर (एजेंसी) कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को इंदौर प्रेस क्लब में मीडिया से संवाद के दौरान कहा, ‘भाजपा द्वारा जातिगत जनगणना का विरोध, खासकर ओबीसी और गरीबों से घोर अन्याय है। इस विरोध के साथ...
Advertisement
इंदौर, 4 अक्तूबर (एजेंसी)
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को इंदौर प्रेस क्लब में मीडिया से संवाद के दौरान कहा, ‘भाजपा द्वारा जातिगत जनगणना का विरोध, खासकर ओबीसी और गरीबों से घोर अन्याय है। इस विरोध के साथ ही भाजपा का ओबीसी विरोधी डीएनए भी बेनकाब हो गया है।’ सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि जातिगत जनगणना समतामूलक समाज के सृजन का आधारस्तंभ है। वंचित तबकों को उनकी आबादी के मान से संसाधनों में हिस्सेदारी एवं न्याय मिलना चाहिए।
Advertisement
Advertisement
