नयी दिल्ली, 6 नवंबर(एजेंसी)
भाजपा की दिल्ली इकाई ने शनिवार को यहां फ्लैगस्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास धरना दिया और पेट्रोल तथा डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कटौती की मांग की। भाजपा दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रदर्शनकारियों की अगुवाई करते हुए कहा कि जब तक केजरीवाल पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की घोषणा नहीं करते, पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन जारी रखेंगे। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल-डीजल पर बढ़ा उत्पाद शुल्क वापस लें : कांग्रेस
कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि कोरोना महामारी के समय पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में की गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले साल 31 मार्च तक जारी रखा जाए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार पिछले एक हफ्ते से ढोल पीट रही है कि जीएसटी संग्रह कोविड से पहले की तरह हो गया है। कोविड के दौरान पेट्रोल पर 13 रुपये और डीजल पर 16 रुपये बढ़ाया था। इस बढ़ोतरी को वापस लिया जाए। वहीं खेड़ा ने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना को आप (सरकार) नवंबर तक बंद करना चाहते हैं। भूख सूचकांक में भारत लुढ़क गया है। ऐसी स्थिति में इसे आगामी 31 मार्च तक जारी रखना चाहिए।
विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फेल हैं। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर। मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फेल हैं।’ राहुल गांधी ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर बताया गया है कि रसोई गैस के सिलेंडर के दाम बढ़ने के कारण 42 प्रतिशत परिवारों ने खाना बनाने के लिए फिर से लकड़ी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।
गैस के दाम भी कम करे सरकार : मेनका
सुलतानपुर (एजेंसी) : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुलतानपुर से भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गैस के दाम पर भी केंद्र सरकार रहम करे। मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर के 4 दिवसीय दौरे पर शनिवार को पहुंचीं और दौरे के पहले दिन इसौली विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘हम बहुत खुश हैं कि पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हुई हैं। भगवान करे कि बाकी सारी चीजें, जिनके दाम बहुत बढ़ गए थे जैसे कि गैस…उन पर भी केंद्र सरकार सोचकर हम लोगों के ऊपर रहम करे।’
दिल्ली सरकार ने 6 माह बढ़ायी राशन योजना
नयी दिल्ली (एजेंसी) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने मुफ्त राशन देने की अपनी योजना 6 महीने के लिए मई 2022 तक बढ़ा दी है। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिये केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना को विस्तार दिया जाए। केजरीवाल के बयान से एक दिन पहले खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा था कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण योजना को 30 नवंबर से ज्यादा आगे बढ़ाने का केंद्र सरकार का कोई इरादा नहीं है।