कटवा (प. बंगाल), 9 जनवरी (एजेंसी)
नये कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शनों के बीच भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में किसानों तक पहुंच बनाने के लिए शनिवार को एक नया अभियान शुरू किया और कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने कृषि बजट 6 गुना और न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाया है। नड्डा ने किसानों को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल में ‘कृषक सुरक्षा अभियान’ और ‘एक मुट्ठी चावल’ कार्यक्रम शुरू किया जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए केंद्र की पूर्ववर्ती सरकारों से अधिक काम किया है। उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री किसान योजना लागू करने के लिए सहमत होने पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वह राज्य के किसानों के बीच तेजी से अपनी जमीन खिसकने का एहसास होने के बाद यह कदम उठाने पर राजी हुई हैं। उन्होंने ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना को क्रियान्वन को लेकर राज्य सरकार के सहमत होने पर कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए ‘अब बहुत देर हो चुकी है।’
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट को लागू किया। बाद में दोपहर में नड्डा ने ‘एक मुट्ठी चावल’ कार्यक्रम शुरू किया जिसके तहत वह किसानों के घरों से चावल इकट्ठा करेंगे और ‘किसान विरोधी’ होने के आरोप को खारिज करने के प्रयासों के तहत किसानों को नये कृषि कानूनों के लाभ बताएंगे।
भ्रष्टाचार को लेकर भी साधा निशाना
उन्होंने भ्रष्टाचार पर तृणमूल कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि ‘मा माटी मानुष” का नारा ‘‘तोलाबाजी (जबरन वसूली), तुष्टीकरण और तानाशाही’ में बदल गया है।