जालंधर, 8 जनवरी (ट्रिन्यू)
किसानों के साथ वार्ता सिरे न चढ़ते देख केंद्र सरकार ने अब पंजाब के धार्मिक नेताओं से संपर्क साधना शुरू किया है। गुरुद्वारा नानकसर के बाबा लक्खा सिंह की केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात के बाद अब भाजपा अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मध्यस्थता के लिए संपर्क साधने का प्रयास कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमलजीत सोई ने कहा, बातचीत हां-न से आगे नहीं बढ़ रही, इसलिए तीसरे पक्ष की जरूरत है, जिसे दोनों पक्ष सुनें।