पटना/ नयी दिल्ली, 22 अक्तूबर (एजेंसी)
कोरोना महामारी का टीका बनने से पहले उस पर सियासत शुरू हो गयी है। बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने बृहस्पतिवार को अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए वादा किया कि हर बिहारवासी को कोरोना का टीका मुफ्त लगाया जाएगा। वहीं, प्रमुख विपक्षी दलों ने भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए महामारी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा का संकल्पपत्र जारी किया। इसे ‘आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25’ नाम दिया गया है। इसके तहत पांच सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प रखे गये हैं। इसमें 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति करने सहित शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य क्षेत्रों में 19 लाख नये रोजगार देने सहित 11 संकल्प व्यक्त किये गये हैं। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, हमारा संकल्प है कि जब टीका तैयार हो जाएगा, तब हर बिहारवासी को यह निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी सरकार ने तो कोरोना की वैक्सीन नहीं ढूंढी, पर बिहार की जनता ने… बिहार बचाने की ‘वैक्सीन’ जरूर ढूंढ ली है। यह वैक्सीन है… जदयू-भाजपा भगाओ, महागठबंधन सरकार लाओ।’ राजद ने ट्वीट किया, ‘कोरोना का टीका देश का है, भाजपा का नहीं। टीके का राजनीतिक इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ऐसी घोषणा अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं की गयी। उमर अब्दुल्ला ने पूछा, क्या भाजपा इन टीकों के लिए भुगतान पार्टी के खजाने से करेगी?
राहुल गांधी का तंज : ‘भारत सरकार ने कोरोना वायरस के टीके तक लोगों की पहुंच से जुड़ी अपनी रणनीति की घोषणा कर दी है। कृपया यह जानने के लिए राज्यवार चुनाव कार्यक्रमों का सहारा लें कि यह आपको दूसरे फर्जी वादों के पिटारे के साथ कब मिलेगा।’
जदयू के 7 निश्चय : जदयू ने बिहार चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र के तहत सात निश्चय-2 लागू करने का संकल्प लिया। इसमें युवा शक्ति, सशक्त महिला, हर खेत को सिंचाई के लिए पानी, स्वच्छ गांव एवं शहर, सम्पन्नता और सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधा का वादा किया गया है।
बिहार कांग्रेस मुख्यालय पर आयकर छापा
बिहार कांग्रेस के मुख्यालय पर आयकर का छापा पड़ा है। बताया जाता है कि वहां एक गाड़ी से नकदी बरामद हुई है। बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि जेडीयू-भाजपा गठबंधन चुनाव हार रहा है, इसलिए ये सब हथकंडे अपना रहा है। पैसा परिसर के बाहर से किसी गाड़ी मिला है…काला धन तो भाजपा के पास है।