रेप केस में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन तलब
नयी दिल्ली (एजेंसी) दिल्ली की एक अदालत ने बलात्कार और आपराधिक धमकी का आरोप लगाने वाली एक महिला की शिकायत पर बुधवार को भाजपा के नेता सैयद शाहनवाज हुसैन को तलब किया। अदालत ने कथित अपराध का संज्ञान लिया और...
Advertisement
नयी दिल्ली (एजेंसी)
दिल्ली की एक अदालत ने बलात्कार और आपराधिक धमकी का आरोप लगाने वाली एक महिला की शिकायत पर बुधवार को भाजपा के नेता सैयद शाहनवाज हुसैन को तलब किया। अदालत ने कथित अपराध का संज्ञान लिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री को 20 अक्तूबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि हुसैन ने उसे नशीला पदार्थ दिया और अप्रैल 2018 में राष्ट्रीय राजधानी के एक फार्महाउस में उससे बलात्कार किया। पुलिस ने अदालत में रिपोर्ट दाखिल कर प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध किया था। न्यायाधीश ने 10 अक्तूबर को एक आदेश में पुलिस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था।
Advertisement
Advertisement
