मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bihar Election 2025 : बिहार की सियासत में नीतीश का बोलबाला, समर्थकों ने कहा- 'टाइगर जिंदा है'

नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है'
Advertisement

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की भारी बढ़त के बीच पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टरों से पट गया। जनता दल (यूनाइटेड) ने कहीं ने कहीं यह संदेश देने का प्रयास किया है कि बिहार की सत्ता का प्रमुख चेहरा नीतीश हैं।

मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक विशाल पोस्टर लगाया गया है, जिसमें दर्शाया गया है कि नीतीश कुमार एक बैठे हुए बाघ के पास खड़े हैं। इस पर ‘टाइगर अभी जिंदा है' लिखा हुआ है। दिनभर शहर की मुख्य सड़कों, पार्टी कार्यालयों और मोहल्लों में जद (यू) ने ऐसे कई पोस्टर लगाए हैं। एक अन्य पोस्टर पर लिखा था कि ‘हमारे बिहार में एक स्टार, हर बार नीतीश कुमार'। इसमें नीतीश की बड़ी तस्वीर थी और पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छोटी तस्वीर थी। पटना में लगे एक पोस्टर पर ‘बिहार मतलब नीतीश कुमार' लिखा हुआ था।

Advertisement

राजनीतिक विश्लेषक अरुण कुमार पांडे ने कहा कि इन दृश्य संकेतों ने जद (यू) का साफ संदेश दिया है कि बिहार की राजनीति के मंच पर नीतीश कुमार सिर्फ मुख्य पात्र ही नहीं, पूरी कथा हैं। हमारे बिहार में एक स्टार' सिर्फ प्रशंसा नहीं है। यह याद दिलाना है कि केंद्र में जो भी अंकगणित हो, बिहार की बागडोर नीतीश जी के हाथ में है।

इन पोस्टरों ने उन अटकलों के जवाब में रूप में भी देखा जा रहा है कि चुनाव बाद भाजपा द्वारा नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनने देगी। भाजपा और जद (यू) ने इन अटकलों को पहले ही खारिज किया था, लेकिन शुक्रवार सुबह के ये दृश्य मानो इसे निर्णायक रूप से शांत करने के लिए तैयार किए गए थे।

मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगे ‘टाइगर जिंदा है' पोस्टरों पर पूछे गए सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मुस्कुराते हुए कहा कि उनकी कद टाइगर से बड़ा है, काफी बड़ा। जद (यू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजग की मजबूत बढ़त का श्रेय नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं को दिया। नीतीश कुमार जी जब तक चाहेंगे, मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उनकी इच्छा, जनता की आकांक्षा और राजग का संकल्प सभी एक हैं।

Advertisement
Tags :
BiharBihar assembly electionsBihar Assembly Elections 2025Bihar Election 2025Bihar electionsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsNitish KumarNitish postersदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments