Bihar Result 2025 : 'अटूट समर्थन ने बिहार में गर्दा उड़ा दिया', एनडीए की जीत पर भाजपा मुख्यालय पहुंचे PM मोदी; गमछा घुमाकर किया भीड़ का अभिवादन
Bihar Result 2025 : बिहार चुनाव में राजग की जीत पर ‘मोदी, मोदी', ‘भारत माता की जय' के नारों और पार्टी कार्यकर्ताओं की जय-जयकार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने गमछा लहराकर पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में उनका स्वागत किया।
इस मौके प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारी जीत और अटूट समर्थन ने बिहार में गर्दा उड़ा दिया। लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर एक विकसित और समृद्ध बिहार के लिए वोट दिया है। इस जीत ने हमें बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि मैं राजग के सभी नेताओं को उनके शानदार काम के लिए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके नेतृत्व के लिए बधाई देता हूं।
राजग के सभी सहयोगियों की ओर से, मैं बिहार की सारी जनता को धन्यवाद देता हूं और उनके चरणों में नतमस्तक हूं। कुछ पार्टियों ने ‘एमवाई' का तुष्टीकरण फार्मूला बनाया था, लेकिन इस जीत ने महिला और युवा के नए 'एमवाई' संयोजन को मजबूत किया है। मैं रिकॉर्ड संख्या में मतदान करके लोकतंत्र और निर्वाचन आयोग में विश्वास जताने के लिए लोगों को बधाई देता हूं।
वहीं, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की जीत के लिए मैं करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं। बिहार के जनादेश ने ‘जंगलराज' के लिए ‘नो एंट्री' का बोर्ड लगा दिया है।
उन्होंने कहा कि लोगों ने विकास के लिए वोट दिया है। लोगों ने चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार अटूट विश्वास दिखाया है, चाहे वह हरियाणा हो, महाराष्ट्र हो, दिल्ली हो या अब बिहार हो।
