
रामबन/जम्मू, 25 जनवरी (एजेंसी)
खराब मौसम और भूस्खलन की वजह से बुधवार को राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दूसरे चरण को स्थगित करना पड़ा। अब यात्रा शुक्रवार सुबह फिर से शुरू होगी। बताया गया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन से बनिहाल की यात्रा बड़ी चुनौतीपूर्ण है। कश्मीर को बाकी देश से जोड़ने वाले इस 270 किलोमीटर लंबे और एकमात्र राजमार्ग पर पंथियाल, मेहर तथा मगरकोट जैसे अनेक हिस्से हैं जहां बारिश के बीच पहाड़ों से पत्थरों के गिरने की आशंका रहती है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर यात्रा विश्राम की जानकारी दी।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें