जोधपुर (एजेंसी) :
राजस्थान हाईकोर्ट ने चर्चित भंवरी देवी अपहरण एवं हत्या मामले में एक मुख्य आरोपी पूर्व कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को जमानत दे दी है जबकि अन्य की जमानत पर सुनाई 23 अगस्त तक टाल दी। जस्टिस दिनेश मेहता ने बिश्नोई की अर्जी कल स्वीकार की। इसके साथ ही अपहरण और हत्या के इस चर्चित मामले में 17 आरोपियों में से नौ को अब तक जमानत मिल चुकी है। मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर बाहर हैं।