वीएन दास/निस
अयोध्या, 10 अक्तूबर
राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ के साथ ही धर्मिक नगरी की प्रस्तावित विकास योजनाओं पर भी काम तेजी से शुरू करने के प्रयास शुरू हो गए हैं। अयोध्या विकास प्राधिकरण 4 बड़ी परियोजनाओं पर काम शुरू के लिए पूरी तैयारी में है, जिसमें 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में 208 धार्मिक स्थलों को आकर्षक पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने के लिए चिन्हित किया गया है। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक रविवार को दिल्ली में होगी, जिसमें हिस्सा लेने के लिए यहां से ट्रस्ट के महासचिव चंंपत राय व सदस्य डा अनिल मिश्र दिल्ली जां चुके है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के मुताबिक चयनित तीर्थ क्षेत्रों को केंद्र सरकार के सहयोग से विकसित करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन 208 प्रमुख स्थलों को सड़कों व परिवहन व अन्य सुविधाओं से जोड़ कर विकसित किया जाएगा। 12 विद्युत चालित बसों का इस क्षेत्र में डिपो स्थापित होगा। जहां से पैकेज टूर पर लोगों को 84 कोसी परिक्रमा इलाके के तीर्थ क्षेत्रों का भ्रमण करवाने की व्यवस्था रहेगी। इससे अलावा 1100 एकड़ में नव्य अयोध्या, अयोध्या की महायोजना में गोंडा व बस्ती जिलों के इलाको को जोड़ कर तैयार करना, हरिद्वार की तरह स्टूडियो अपार्टमेंट का निर्माण जैसे बड़े प्राजेक्ट पर काम जल्द शुरू होगा।
अयोध्या क्षेत्र का विस्तार करने व इसमें सरहदी जिलों गोंडा बस्ती के राजस्व गांवों को जोड़ने का प्रस्ताव भी अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड ने पारित कर शासन को भेज दिया हैं। अब अयोध्या में 343 राजस्व गांवाें को शामिल कर इस पर वृहद योजना का भी प्लान तैयार किया गया है।