Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यूपी के मंत्री संजय निषाद पर हमला, छह पर केस

संत कबीर नगर/गोरखपुर, 22 अप्रैल उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के अध्‍यक्ष संजय निषाद पर कथित रूप से कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मेरठ में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए प्रचार करतीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया और टीवी अभिनेता सुनील लहरी। -प्रेट्र
Advertisement

संत कबीर नगर/गोरखपुर, 22 अप्रैल

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के अध्‍यक्ष संजय निषाद पर कथित रूप से कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। निषाद, भाजपा नीत राजग का हिस्सा है। घटना के संबंध में उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में गुंडागर्दी की वापसी कतई नहीं होने दी जाएगी। पुलिस के मुताबिक, संजय निषाद पर कथित रूप से हमला उस समय किया गया, जब वह रविवार देर रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे।

Advertisement

पहले चरण में हार भांपने पर भाजपा में घबराहट : ममता

रायगंज : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पिछले सप्ताह हुए मतदान में अपनी हार को भांपने के बाद से घबराई हुई है। बनर्जी ने दावा किया कि देशभर से भाजपा खेमे का सफाया होने वाला है। उन्होंने रायगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि से जुड़े विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि यह ऐसे समय में राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा की ‘पूर्व नियोजित चाल’ है जब लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। बनर्जी ने कहा, ‘भय और घबराहट ने भाजपा को जकड़ लिया है। देश भर की लगभग 100 सीट पर पहले चरण के मतदान के बाद उन्हें हार का एहसास हो गया है। इसी वजह से वे बेतुके बयान दे रहे हैं।’

बीजद उम्मीदवार गरमी से बीमार

भुवनेश्वर : बीजू जनता दल (बीजद) के पुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार और पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अरूप पटनायक सोमवार को पिपिली शहर के पास चुनाव प्रचार के दौरान भीषण गर्मी होने के कारण बीमार पड़ गये। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त पटनायक की भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल में हालत स्थिर है। जब अरूप पटनायक और पिपिली विधानसभा सीट से उम्मीदवार रुद्र प्रताप महारथी पुरी जिले के उत्तरा छक से पिपिली शहर तक चुनावी यात्रा निकाल रहे थे, उस दौरान पटनायक बीमार पड़ गए। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के सूत्रों ने कहा कि सोमवार सुबह 11.30 बजे शहर और आसपास के इलाकों में दिन का तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस था।

Advertisement
×