आइजोल/हैलाकांडी, 17 अगस्त (एजेंसी)
असम और मिजोरम के पुलिस बलों के बीच हिंसक झड़प के 3 सप्ताह बाद सोमवार देर रात गोलीबारी की एक घटना से अंतर्राज्यीय सीमा पर तनाव एक बार फिर बढ़ गया। मिजोरम ने जहां आरोप लगाया कि असम पुलिस के कर्मियों ने उसके नागरिकों पर गोली चलाई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया, वहीं पड़ोसी राज्य ने दावा किया कि सीमा के दूसरी ओर से बदमाशों द्वारा उन पर गोलियां चलाए जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने केवल जवाबी कार्रवाई की।
पूर्वोत्तर के इन 2 राज्यों के पुलिस बलों के बीच 26 जुलाई को एक हिंसक झड़प हुई थी जिसमें असम के 6 पुलिसकर्मियों सहित 7 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक अन्य घायल हो गए थे।
मिजोरम के कोलासिब जिले के उपायुक्त ने बताया कि घटना सोमवार देर रात 2 बजे असम के हैलाकांडी जिले की सीमा से लगे विवादित ऐतलांग इलाके में हुई, जब वैरेंगते नगर के 3 निवासी असम के बिलाईपुर निवासी एक दोस्त से मांस लेने के लिए वहां गए थे जिसने उन्हें आमंत्रित किया था। उन्होंने दावा किया कि असम पुलिस के जवानों की गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया।
हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय ने कहा कि गोलीबारी हुई है, लेकिन उन्होंने जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मिजोरम की ओर से बदमाशों ने दारसिंग हिल्स की चोटी से गोलियां बरसाईं, जब मजदूर सड़क बना रहे थे।