गुवाहाटी, 1 अप्रैल (एजेंसी)
असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39 सीटों के लिए हो रहे मतदान के दौरान बृहस्पतिवार तड़के बड़ी संख्या में महिलाएं वोट डालने आईं और अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली हैं, अभी इनकी सटीक संख्या की जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे तक कुल 73,44,631 मतदाताओं में से 10.51 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान सुबह 7 बजे आरंभ हुआ था, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। अधिकतर स्थानों पर लोगों को मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करने समेत कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते देखा गया। सभी मतदान केंद्रों पर सेनिटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं और थर्मल स्कैनर से मतदाताओं के शारीरिक तापमान की जांच की जा रही है। इस चरण में 73.44 लाख से अधिक मतदाता 26 महिलाओं समेत 345 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में पांच मंत्री और निवर्तमान सदन के उपाध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं। बराक घाटी, पर्वतीय जिलों और मध्य तथा निचले असम में 13 जिलों के 10,592 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दौरान अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है और हालात मुख्य रूप से शांतिपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि कई निर्वाचन क्षेत्रों में रातभर भारी बारिश हुई, लेकिन सुबह आसमान साफ रहा, जिसके कारण शुरुआती घंटों में बड़ी संख्या में लोग मतदान करने आए।
रोंगाली बिहू त्योहार से पहले यहां बारिश आना आम बात है। यह त्योहार एक पखवाड़े बाद मनाया जाएगा। 117 मॉडल मतदान केंद्रों में से कई केंद्रों में सबसे पहले मतदान करने आए लोगों को ‘गामोसा’ (सफेद और लाल कपड़ा) दिया गया और कुछ मतदान केंद्रों में पौधे दिए गए।