मुंबई, 8 नवंबर (एजेंसी)
रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को रविवार को अलीबाग के पृथक-वास केंद्र से महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के तलोजा जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रागढ़ जिले के अलीबाग जेल के लिए कोविड-19 केंद्र के तौर पर निर्धारित एक स्थानीय स्कूल में न्यायिक हिरासत के दौरान उन्हें कथित तौर पर फोन का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर सक्रिय पाया गया, जिसके बाद उन्हें तलोजा जेल में स्थानांतरित कर दिया गया।
इंटीरियर डिजाइनर की आत्महत्या के लिये उकसाने के सिलसिले में गत 4 नवंबर को हिरासत में लेते समय पुलिस ने उनके निजी मोबाइल फोन को जब्त कर लिया था। आज तलोजा जेल ले जाते समय गोस्वामी ने पुलिस की गाड़ी से चिल्लाते हुए आरोप लगाया कि शनिवार की शाम को अलीबाग के जेलर ने उनकी पिटाई की, उनका जीवन खतरे में है और उन्हें अपने वकील से बात नहीं करने दी जा रही।
इस बीच, भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने एक ट्वीट कर बताया कि रविवार को उन्होंने तलोजा जेल के जेलर से मुलाकात की और जेलर ने आश्वासन दिया कि गोस्वामी का उत्पीड़न नहीं होगा और उन्हें आवश्यक चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी।
जमानत पर फैसला आज
बॉम्बे हाईकोर्ट इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिये उकसाने से संबंधित मामले में अर्नब गोस्वामी और 2 अन्य लोगों की अंतरिम जमानत याचिका पर सोमवार को फैसला सुनाएगा। कोर्ट की पीठ ने शनिवार को लंबी सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। हाईकोर्ट की वेबसाइट पर शनिवार देर जारी नोटिस में कहा गया है कि पीठ 9 नवंबर को तीन बजे के बाद फैसला सुनाएगी।