सुरेश एस डुग्गर
जम्मू, 10 अक्तूबर
सेना ने एलओसी पर केरन सेक्टर में नदी के रास्ते टयूब के माध्यम से पाक सेना द्वारा भिजवाए गए हथियारों व गोला बारूद को बरामद किया है। जानकारी के अनुसार भारतीय जवानों ने जिला कुपवाड़ा में एलओसी पर किशन गंगा नदी के तट पर कुछ संदिग्ध हलचल देखी और सर्च आप्रेशन चलाने पर उन्होंने पाक सेना द्वारा आतंकवादियों को भेजे गए हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है। ये हथियार सीमा पार पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के लिए टायर ट्यूब की मदद से नदी पार भारतीय सीमा में पहुंचाए थे। सेना ने हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों ने किशन गंगा के तट के उस पर 2 से 3 आतंकवादियों को देखा। आतंकवादी रस्सी की मदद से कोई सामान नदी के इस पार भारतीय सीमा में पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत सर्च आप्रेशन शुरू किया और तट के पास हथियारों की बड़ी खेप बरामद की। बरामद किए गए हथियारों में 4 एके 47 राइफल, 8 मैगजीन, 200 एके राइफल के राउंड समेत अन्य गोला बारूद शामिल है।