जम्मू (एजेंसी) :
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को अग्रिम क्षेत्रों का हवाई दौरा किया और इस दौरान उन्हें जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास वर्तमान सुरक्षा परिस्थितियों से अवगत कराया गया। पुंछ और राजौरी जिलों के जंगल में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान के बीच सेना प्रमुख पिछले करीब दो सप्ताह में दूसरी बार जम्मू का दौरा कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जनरल नरवणे सुरक्षा हालात और अभियानगत तैयारियों की समीक्षा के वास्ते दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर जाएंगे और सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे। उनकी दीवाली राजौरी के नौशेरा में होगी।