सोनीपत दंगल के बीच अखाड़ा संचालक को गोलियों से भूना
सोनीपत, 26 फरवरी (हप्र) गांव कुंडल में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित दंगल में अखाड़ा संचालक की बाइक सवार दो हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना को भारी भीड़ के सामने अंजाम दिया। घायल को खरखौदा के निजी अस्पताल...
सोनीपत, 26 फरवरी (हप्र)
गांव कुंडल में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित दंगल में अखाड़ा संचालक की बाइक सवार दो हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना को भारी भीड़ के सामने अंजाम दिया। घायल को खरखौदा के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा ने अपने गांव सोहटी के एक युवक व उसके भानजे के खिलाफ शिकायत दी है। गांव सोहटी निवासी राकेश राणा सोहटी धाम स्थित अखाड़ा के संचालक थे। वह गोहाना के गांव बनवासा में आर्यन के नाम से स्कूल व अकादमी भी चलाते थे। राकेश राणा बुधवार को गांव कुंडल में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कुश्ती दंगल में पहलवान बेटे आर्यन के साथ गए थे। बुधवार शाम दंगल में एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटी थी। इसी दौरान सोहटी का एक व्यक्ति बाइक पर कथित तौर पर अपने भानजे के साथ दंगल में पहुंचा। उन्होंने अपने बेटे की कुश्ती देख रहे राकेश राणा पर गोलियां दाग दीं। इस दौरान दो गोलियां उनके पेट में व एक चेहरे पर लगी जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भीड़ के बीच हथियार लहराते हुए भाग निकले।

