मथुरा, 4 अक्तूबर (एजेंसी)
मथुरा जिले में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में स्थित शाही ईदगाह को हटाकर भूमि वापस श्रीकृष्ण विराजमान को सौंपने के मामले में ज़िला जज की अदालत में अपील की जाएगी। संबंधित याचिका सिविल कोर्ट से निरस्त हो जाने के बाद वादी पक्ष ने अब इस मामले में जिला जज की अदालत में अपील करने का फैसला किया है। वे इस संबंध में अगले सप्ताह याचिका दायर करेंगे।