मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिख विरोधी दंगे : फाइल दोबारा खोलने पर सुनवाई आज

नयी दिल्ली, 2 फरवरी (ट्रिन्यू) वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामलों को फिर से खोलने के लिए जस्टिस (सेवानिवृत्त) एसएन ढींगरा की अध्यक्षता वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) की सिफारिशों के कार्यान्वयन पर दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की...
Advertisement

नयी दिल्ली, 2 फरवरी (ट्रिन्यू)

वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामलों को फिर से खोलने के लिए जस्टिस (सेवानिवृत्त) एसएन ढींगरा की अध्यक्षता वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) की सिफारिशों के कार्यान्वयन पर दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई नयी स्टेटस रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को विचार करेगा। यह मामला जस्टिस एएस ओका की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सूचीबद्ध है।

Advertisement

गौर हो कि महत्वपूर्ण सुनवाई से पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस बात पर प्रकाश डाला है कि सुरजीत कौर के पति जोगिंदर सिंह की हत्या से संबंधित मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई और छह लोगों की हत्या की घटना की कभी जांच ही नहीं की गई। सिंह ने लिखा कि 56 लोगों की हत्या के संबंध में आरोप पत्र दाखिल किया गया था, लेकिन ट्रायल कोर्ट ने केवल 5 लोगों की हत्या के लिए आरोप तय किए।

Advertisement
Show comments