Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ रोधी ग्रिड बहुत मजबूत : बीएसएफ

श्रीनगर (एजेंसी) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ रोधी ग्रिड बहुत मजबूत है और सुरक्षाबल सर्दियों के मौसम से पहले बढ़ने वाली घुसपैठ की किसी भी कोशिश को...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बडगाम में शनिवार को पासिंग आउट परेड के दौरान नवनियुक्त बीएसएफ जवान। - एएनआई
Advertisement

श्रीनगर (एजेंसी)

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ रोधी ग्रिड बहुत मजबूत है और सुरक्षाबल सर्दियों के मौसम से पहले बढ़ने वाली घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे। बीएसएफ, कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा, ‘घुसपैठ की कोशिशें सर्दियों से पहले बढ़ जाती हैं, लेकिन सेना के सहयोग से एलओसी ग्रिड बहुत मजबूत है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि घुसपैठ के किसी भी प्रयास को नाकाम कर दिया जाएगा।’ गांदरबल और गुलमर्ग में आतंकवाद की हालिया घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए यादव ने कहा कि सुरक्षाबल खतरों का आकलन कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं कि ये घटनाएं भविष्य में दोबारा न हों। उन्होंने कहा, ‘सुरक्षाबल एक-दूसरे के समन्वय से काम कर रहे हैं। हम खतरों का आकलन करते हैं और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा न हो।’ इससे पहले, बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में चार बैच के रंगरूटों की पासिंग आउट परेड हुई, जिसमें बल में 629 नए रंगरूटों को शामिल किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने परेड का निरीक्षण किया और रंगरूटों के आत्मविश्वास, कौशल और समन्वय के प्रदर्शन की सराहना की। उपराज्यपाल ने रंगरूटों को साहस और उत्साह के साथ देश की सेवा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×