नयी दिल्ली, 21 जनवरी (एजेंसी)
सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण सुरक्षा उपायों के लिए अखिल भारतीय सेवा की तर्ज पर ‘भारतीय पर्यावरण सेवा’ के गठन के लिए याचिका पर शुक्रवार को केंद्र से जवाब मांगा। न्यायमूर्ति एसके कौल और एमएम सुंदरेश की पीठ ने समर विजय सिंह की याचिका पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को नोटिस जारी करते हुए जानना चाहा है कि क्या वह एक अलग अखिल भारतीय सेवा के सृजन के लिए आदेश दे सकता है। याचिका में 2014 में पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा गठित उच्च-स्तरीय समिति की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है। रिपोर्ट में एक नयी अखिल भारतीय सेवा, ‘भारतीय पर्यावरण सेवा’ के गठन की सिफारिश की गयी है।