जम्मू, 17 अगस्त (हप्र)
आतंकियों ने कश्मीर में एक और भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। आतंकियों की तलाश में इलाके में अभियान चलाया जा रहा है। कश्मीर भाजपा इकाई ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि कुलगाम में जावेद अहमद डार की हत्या आतंकियों की हताशा को दर्शाती है। मारे गए जावेद अहमद डार विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रभारी थे। आतंकियों ने घर के बाहर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, कुलगाम जिला के बराजलू बाजार में आज शाम आतंकियों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दो नागरिक घायल हो गए। इनमें से एक भाजपा नेता जावेद अहमद थे। जावेद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।