हरिद्वार, 14 दिसंबर (एजेंसी)
सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर सोमवार को श्रद्धालुओं ने कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हर की पौड़ी सहित अन्य घाटों पर गंगा में डुबकी लगाई। सोमवार तड़के से ही स्थानीय तथा देश के विभिन्न हिस्सों से हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं का सैलाब गंगा में डुबकी लगाने के लिए हर की पौड़ी सहित शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर उमड पड़ा।
श्रद्धालुओं ने ‘हर-हर गंगे’ के उद्घोष के साथ गंगा में स्नान और मन्दिरों में पूजा अर्चना करते हुए अपने परिजनों व प्रियजनों की कुशलता की कामना की। प्रशासन ने सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के लिए मेला क्षेत्र को 10 जोन और 37 सेक्टरों में बांटा था।