मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अनिल लाहोटी ट्राई के चेयरमैन नियुक्त

नयी दिल्ली (एजेंसी) : रेलवे बोर्ड के पूर्व प्रमुख अनिल कुमार लाहोटी को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। ट्राई में शीर्ष पद करीब चार महीने से खाली है। पूर्व चेयरमैन पीडी वाघेला का कार्यकाल...
प्रतीकत्मक चित्र
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) : रेलवे बोर्ड के पूर्व प्रमुख अनिल कुमार लाहोटी को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। ट्राई में शीर्ष पद करीब चार महीने से खाली है। पूर्व चेयरमैन पीडी वाघेला का कार्यकाल चार महीने पहले समाप्त हो गया था। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, ‘अनिल कुमार लाहोटी कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए या उनके 65 वर्ष के होने तक या अगले आदेश वह तक इस पद पर बने रहेंगे, जो भी इसमें से पहले हो।’ इस बीच उद्योग जगत ने नए ट्राई प्रमुख की नियुक्ति का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि यह भारत के गतिशील दूरसंचार क्षेत्र के विकास तथा उन्नति का दौर लाएगा।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments