ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 18 मई
हरियाणा सरकार ने गांवों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए एक ठोस अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्थिति का जायजा लेने के बाद सभी जिला उपायुक्तों को युद्धस्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को इस चुनौती से निपटने के लिए सभी संसाधन जुटाने के निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी हालत में इस महामारी को गांवों में फैलने नहीं देना है।
सीएम ने खतरे से निपटने के लिए ‘टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट’ रणनीति का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए। इसके तहत हल्के व मध्यम लक्षणों वाले रोगियों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है और राज्य सरकार इन रोगियों को ऑक्सीमीटर और आवश्यक दवाओं से युक्त ‘होम आइसोलेशन किट’ प्रदान कर रही है। मल्टीडिसीप्लिनरी टीम, जिसमें प्रशिक्षु डॉक्टर, आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स शामिल हैं, को जमीनी स्तर पर उतारा गया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि हर गांव में एक आइसोलेशन सेंटर होना चाहिए। इसके लिए धर्मशालाओं, सरकारी स्कूलों या आयुष केंद्रों का उपयोग किया जा सकता है। इस कार्य के लिए 10,000 तक की आबादी वाले गांवों की प्रत्येक ग्राम पंचायत को 30,000 रुपये, जबकि 10,000 से अधिक आबादी वाले गांवों की ग्राम पंचायत को सभी बुनियादी व्यवस्था करने के लिए 50,000 रुपये मिलेंगे।