नयी दिल्ली, 21 मई (एजेंसी)
अब डीजल और पेट्रोल से चलने वाले कृषि ट्रैक्टर, पावर टिलर और निर्माण उपकरण वाहनों को सीएनजी, बायो-सीएनजी और एलएनजी ईंधन इंजन में बदला जा सकेगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में संशोधन को अधिसूचित कर दिया है। मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘मंत्रालय ने कृषि ट्रैक्टरों, पावर टिलर, निर्माण उपकरण वाहनों और हार्वेस्टर के इंजनों को सीएनजी, बायो-सीएनजी और एलएनजी ईंधन से बदलने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में एक संशोधन को अधिसूचित किया है।’
पेट्रोल और डीजल के दाम फिर उछले
तेल कंपनियों द्वारा शुक्रवार को कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल का मूल्य 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया, जबकि डीजल का भाव बढ़कर 91 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया। तेल कंपनियों ने पेट्रोल 19 पैसे लीटर और डीजल 29 पैसे लीटर महंगा किया है। यह इस महीने की 11वीं बढ़ोतरी है।