जम्मू, 13 मार्च (हप्र)
अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने यात्रा की तारीखें घोषित कर दी हैं। अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त (रक्षाबंधन) तक जारी रहेगी। यात्रा में कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।
सुरक्षा के मद्देनजर इस बार यात्रा मार्ग पर रेडियो फ्रीक्वेंसी से यात्रियों की निगरानी की जाएगी। आधार शिविरों, बालटाल और पहलगाम में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। श्रद्धालुओं को टैग दिए जाएंगे।
एक अप्रैल से पंजीकरण : पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और यस बैंक की 446 चयनित शाखाओं में एक अप्रैल को पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, 13 साल से कम और 75 वर्ष से अधिक आयु के किसी व्यक्ति को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड ने मार्गों के अनुसार यात्रियों की दैनिक संख्या 7500 से बढ़ाकर 10 हजार करने का निर्णय लिया है। इनमें हेलीकॉप्टरों से यात्रा करने वाले शामिल नहीं होंगे। बालटाल से डोमेल के बीच के 2.75 किलोमीटर लंबे हिस्से में आवाजाही के लिए बैटरी कार की सेवा निशुल्क उपलब्ध होगी।