मुंबई, 23 अगस्त (एजेंसियां)
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही सीबीआई टीम ने आज काफी देर तक डीआरडीओ रेस्ट हाउस में सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और दीपेश से एकसाथ पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई टीम तीनों को साथ लेकर फिर बांद्रा स्थित सुशांत राजपूत के फ्लैट पर पहुंची। टीम करीब 3 घंटे फ्लैट में रही। इस दौरान बिल्डिंग और फ्लैट की वीडियोग्राफी भी की गयी। टीम ने छत का भी मुआयना किया। इसके बाद सीबीआई की टीम सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और दीपेश को लेकर बाहर निकली। कल भी इन तीनों को फ्लैट पर ले जाया गया था। कल भी टीम ने सीन रिक्रिएट करके करीब 6 घंटे जांच की थी। जानकारी के अनुसार सीबीआई ने बिल्डिंग के मालिक संजय लालवानी से बात कर सुशांत के फ्लैट का एग्रीमेंट मांगा। सीबीआई टीम ने यह भी पूछा है कि क्या सुशांत राजपूत के फ्लैट का किराया, जो 4.50 लाख रुपये था, चेक से दिया गया या कैश। वहीं सीबीआई टीम के साथ फोरेंसिक टीम भी दोबारा फ्लैट पर पहुंच गयी। इस दौरान मुंबई पुलिस भी वहां मौजूद थी। इससे पहले सुबह डीआरडीओ रेस्ट हाउस में पूछताछ के दौरान कुक ने बयान दिया कि सुशांत की तबीयत कुछ महीनों से ठीक नहीं थी, शायद इस कारण ही उन्होंने आत्महत्या की होगी। वहीं पड़ोसी महिला ने भी इस मामले में कई अहम खुलासे किये हैं। सुशांत के पड़ोस में रहने वाली महिला ने मीडिया को बयान दिया है कि सुशांत की मौत से एक दिन पहले वहां कोई पार्टी नहीं हुई थी और घर की लाइटें साढ़े 10-पौने 11 बजे तक बंद हो गई थी, जबकि उससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ।