नयी दिल्ली, 6 अगस्त (एजेंसी)
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने रूस-यूक्रेन संघर्ष पर जेद्दा में आयोजित एक सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया कि सभी देशों को बिना किसी अपवाद के संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने शांतिपूर्ण समाधान के लिए संवाद एवं कूटनीति को एकमात्र रास्ता बताया।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा आयोजित दो दिवसीय बैठक में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीन के विशेष दूत ली हुई सहित लगभग 40 देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया। रूस को आमंत्रित नहीं किया गया था। डोभाल ने शनिवार को अपने संबोधन में इस युद्ध के प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि पूरी दुनिया खासकर ‘ग्लोबल साउथ’ को इस स्थिति का खमियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने संघर्ष की शुरुआत के बाद से नियमित रूप से रूस और यूक्रेन, दोनों के साथ उच्चतम स्तर पर बातचीत की। भारत संयुक्त राष्ट्र चार्टर एवं अंतर्राष्ट्रीय कानून में निहित सिद्धांतों के आधार पर वैश्विक व्यवस्था का समर्थन करता है।

