अकाली दल को आज मिलेगा अध्यक्ष
जगतार सिंह लांबा
अमृतसर, 11 अप्रैल
शिरोमणि अकाली दल की प्रतिनिधि बैठक शनिवार 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे अमृतसर स्थित दरबार साहिब परिसर के तेजा सिंह समुंदरी हॉल में आयोजित होगी। बैठक में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। इसमें सुखबीर सिंह बादल के दोबारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है।
वहीं, विरोधी धड़ों द्वारा अध्यक्ष का चुनाव रोकने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। इस चुनाव में देश-विदेश से लगभग 525 प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें 468 पंजाब से और बाकी अन्य राज्यों व देशों से होंगे। पार्टी प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा के अनुसार, अब तक 27 लाख सदस्य बनाए जा चुके हैं, जिनमें से प्रतिनिधि चयनित किए गए हैं।
तेजा सिंह समुंदरी हॉल में बैठक को लेकर कुछ विरोधी धड़ों ने आपत्ति जताई है। इस पर चीमा ने कहा कि अकाली दल की नींव अकाल तख्त पर रखी गई थी और अध्यक्ष का चुनाव हमेशा इसी हॉल में होता रहा है। ऐसे में यह आपत्तियां निराधार हैं।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले अकाल तख्त के जत्थेदार के आदेश पर सुखबीर सिंह बादल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था और बलविंदर सिंह भूंदड़ को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
इस बीच, शिरोमणि अकाली दल (स्वतंत्र) के अध्यक्ष परमजीत सिंह सहौली, भाई मोहकम सिंह, सतनाम सिंह मनावां, मंजीत सिंह और भाई बलवंत सिंह ने दरबार साहिब परिसर में चुनाव कराने से रोकने के लिए दखल देने की मांग की। इस संबंध में मंजीत सिंह ने बताया कि इस बारे भारत चुनाव आयुक्त के पास याचिका दाखिल की
गयी है।