ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एयर इंडिया ने कल तक तेल अवीव की उड़ानें स्थगित कीं

नयी दिल्ली, 4 मई (ट्रिन्यू) इस्राइली शहर में बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास मिसाइल हमले के बाद रविवार को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान को अबू धाबी भेजा गया। यह मिसाइल हमला एयर इंडिया...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement
नयी दिल्ली, 4 मई (ट्रिन्यू)

इस्राइली शहर में बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास मिसाइल हमले के बाद रविवार को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान को अबू धाबी भेजा गया। यह मिसाइल हमला एयर इंडिया की उड़ान एआई139 के तेल अवीव में उतरने से एक घंटे से भी कम समय पहले हुआ।

Advertisement

एअर इंडिया ने घोषणा की कि दिल्ली और तेल अवीव के बीच उड़ानें 6 मई तक स्थगित रहेंगी। प्रवक्ता ने कहा, 'ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेल अवीव से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें 6 मई तक तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेंगी। हमारे कर्मचारी ग्राहकों की सहायता कर रहे हैं और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद कर रहे हैं।'

प्रवक्ता ने कहा, '4 से 6 मई के बीच वैध टिकट के साथ हमारी उड़ानों में बुक किए गए ग्राहकों को पुनर्निर्धारण पर एक बार की छूट या रद्दीकरण के लिए पूर्ण धनवापसी की पेशकश की जाएगी।'

 

 

Advertisement