मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Actor Vijay Thalapathy Rally : विजय की इरोड रैली पर ब्रेक, पुलिस ने अनुमति देने से किया इनकार

पुलिस ने टीवीके प्रमुख विजय की रैली के आयोजन की अनुमति नहीं दी
Advertisement

Actor Vijay Rally : तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख विजय की 16 दिसंबर को इरोड में रैली आयोजित करने की अनुमति देने से पुलिस ने इनकार कर दिया। हाल में पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री के ए सेंगोट्टायन ने रविवार को एक अर्जी दायर कर रैली आयोजित करने की अनुमति मांगी थी।

इरोड नौ बार विधायक और पूर्व मंत्री रहे सेंगोट्टायन का गृह क्षेत्र है। सेंगोट्टायन अन्नाद्रमुक से निष्कासित किये जाने के बाद विजय की पार्टी में शामिल हो गये थे। विजय ने यहां पत्रकारों से कहा कि टीवीके प्रमुख 16 दिसंबर को इरोड का दौरा करेंगे और एक विवाह भवन के निकट एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Advertisement

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ए सुजाता ने इरोड-पेरुंदुरई मार्ग पर पावलथम्पलयम क्षेत्र में सात एकड़ की उस जगह का निरीक्षण किया, जहां टीवीके रैली आयोजित करना चाहते थे। बाद में पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि यह स्थल भारी भीड़ और उनके वाहनों को समायोजित करने के लिए पर्याप्त नहीं है इसलिए अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। इस निर्णय के बारे में सेंगोट्टायन को सूचित कर दिया गया है।

Advertisement
Tags :
Actor Vijay RallyActor Vijay ThalapathyActor Vijay Thalapathy RallyDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsTVKVijay Thalapathy Rallyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments