नयी दिल्ली (एजेंसी) :
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सट्टेबाजी से जुड़े चीनी एप का ऑनलाइन संचालन करने वाली कंपनियों के परिसरों पर छापा मारने के बाद एचएसबीसी बैंक के 4 खातों को फ्रीज कर दिया है जिनमें 46.96 करोड़ रुपये हैं। यह जानकारी एक आधिकारिक वक्तव्य में दी गई। वक्तव्य के अनुसार मनीलाॅन्िड्रंग रोकथाम अधिनियम के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई और पुणे में 15 स्थानों पर शुक्रवार को तलाशी ली गई। ईडी की ओर से शनिवार को जारी वक्तव्य में कहा गया, ‘भारत के बाहर स्थित सर्वर से जुड़ी वेबसाइट से अवैध रूप से सट्टा लगाने वाले एप संचालित करने वाली कंपनियों, उनके निदेशकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के कार्यालयों की तलाशी ली गई।’