कोलकाता, 5 जून (एजेंसी)
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने सांसद अभिषेक बनर्जी को पार्टी का अखिल भारतीय महासचिव बनाया है। तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि कार्यसमिति ने फैसला किया कि कोई भी व्यक्ति पार्टी में केवल एक पद ग्रहण करेगा और कोर कमेटी ने इसे अपनी मंजूरी दे दी है। चटर्जी ने कहा, ‘हमारी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने सांसद अभिषेक बनर्जी को तृणमूल कांग्रेस का अखिल भारतीय महासचिव नामित किया है।’इससे पहले दिन में पार्टी की दो अहम बैठकें हुईं।