पणजी, 13 फरवरी (एजेंसी)
गोवा में मतदान से एक दिन पहले रविवार को तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने एक टेलीविजन चैनल पर स्टिंग ऑपरेशन वीडियो के प्रसारण को लेकर एक-दूसरे के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी। चैनल ने एक वीडियो का प्रसारण कर दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस के एक और कांग्रेस के 3 उम्मीदवारों ने 14 फरवरी के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने की स्थिति में पार्टी बदल लेने के लिए रिश्वत ली है।
आप के पणजी उम्मीदवार वाल्मीकि नाईक ने कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सामने शिकायत दर्ज करायी, ताकि प्रशासन इस वीडियो से अगवत हो सके। वहीं, बेनालिम से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार चर्चिल अलेमाओ ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराकर इस क्लिप को सभी मंचों से हटाए जाने की मांग की तथा उन्होंने आप एवं चैनल के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी। इस वीडियो के अनुसार, अलेमाओ कथित तौर पर रिश्वत लेने वालों में शामिल हैं। तृणमूल उम्मीदवार ने दावा किया कि आप ने चुनाव प्रचार के समापन और मतदान के बीच के ‘मौन अवधि’ का उल्लंघन किया है। प्रदेश में शनिवार को चुनाव प्रचार समाप्त हुआ था और सोमवार को मतदान है।