ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

15 को नये सीजेआई के नेतृत्व वाली पीठ करेगी वक्फ मामले की सुनवाई

नयी दिल्ली (एजेंसी) : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अगले प्रधान न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई के नेतृत्व वाली पीठ 15 मई को विचार करेगी। मौजूदा सीजेआई...
सुप्रीम कोर्ट।
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अगले प्रधान न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई के नेतृत्व वाली पीठ 15 मई को विचार करेगी। मौजूदा सीजेआई संजीव खन्ना 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जस्टिस खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ जैसे ही सुनवाई के लिए बैठी, सीजेआई ने कहा, ‘कुछ ऐसे पहलू हैं, जिनसे आप (केंद्र) निपट चुके हैं, लेकिन उस पर स्पष्टीकरण की आवश्यकता है। मैं इस अंतरिम चरण में कोई निर्णय या आदेश सुरक्षित नहीं रखना चाहता। इस मामले की सुनवाई यथोचित रूप से शीघ्र करनी होगी और यह मेरे समक्ष नहीं होगी।’ जस्टिस खन्ना के 13 मई को सीजेआई पद से सेवानिवृत्त होने के एक दिन बाद जस्टिस गवई अगले सीजेआई के रूप में उनका स्थान लेंगे।

Advertisement
Advertisement