पटना/छपरा (एजेंसी) :
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके में गंगा नदी पर बने पीपा पुल से एक वाहन के शुक्रवार सुबह नदी में गिर जाने से 9 लोगों की मौत हो गयी जबकि 3 अन्य लापता हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में 9 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। सोनपुर अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की मदद से नौ शवों और वाहन को नदी से बाहर निकाल लिया गया है।