नयी दिल्ली, 3 अप्रैल (एजेंसी)
भारत में शनिवार को कोविड-19 के 89,129 नये मामले दर्ज किए गए जो करीब साढ़े छह महीने में संक्रमण के एक दिन में आये सर्वाधिक हैं। देश में संक्रमण के कुल मामले 1.23 करोड़ हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक दिन में महामारी से 714 लोगों की मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,110 हो गई है। कोरोना से एक दिन में मरने वाले लोगों की 21 अक्तूबर के बाद से यह सबसे अधिक संख्या है।
81.42 % नये मरीज 8 राज्यों में
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आठ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ बढ़ोतरी हुई है और शनिवार को रिपोर्ट कुल मामलों में से 81.42 प्रतिशत नये मरीज इन्हीं प्रदेशों से हैं। मंत्रालय के मुताबिक इन आठ राज्यों में, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश शामिल हैं। भारत में इलाजरत मामलों की संख्या बढ़कर 6,58,909 पहुंच गई है और यह कुल मामलों का 5.32 प्रतिशत है। एक दिन में 44,213 इलाजरत मामलों की बढ़ोतरी हुई है। देश में इलाजरत मरीजों का 50 फीसदी 10 जिलों—पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, बेंगलुरु शहरी, औरंगाबाद, दिल्ली, अहमदाबाद और नांदेड़ में हैं।
मोबाइल पर बिजी नर्स ने लगा दी वैक्सीन की डबल डोज
कानपुर (एजेंसी) : कानपुर देहात जिले के मंडौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण के दौरान नर्स ने कथित तौर पर मोबाइल पर बात करते हुए एक महिला को कोविड-19 टीके की दोहरी खुराक दे दी। इसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी समेत कई अधिकारियों को शिकायत की। परिजनों ने पत्रकारों को बताया कि कमलेश कुमारी कोरोना टीके की खुराक लेने पीएचसी गई थीं जहां एएनएम अर्चना ने उन्हें मोबाइल पर बातचीत करते हुए टीके की दो खुराक लगा दीं। आरोप है कि जब दो बार टीका लगाने पर कमलेश ने नर्स को टोका तो उसने माफी मांगने के बजाय उसे फटकार लगाई। परिजनों का कहना है कि दोहरी खुराक के कारण कमलेश के हाथ में हल्की सूजन आ गई हालांकि कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखा। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने फोन पर बताया कि सीएमओ को घटना की जांच करने के निर्देश दिये हैं। कानपुर देहात के सीएमओ राजेश कटियार ने कहा कि मंडोली पीएचसी में नर्स द्वारा दोहरी खुराक देने की शिकायत मिली। सीएमओ ने कहा कि दोहरी खुराक के आरोप के बाद कमलेश कुमारी को निगरानी के लिए कुछ समय रोका गया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ डॉक्टर मामले की जांच कर रिपोर्ट देंगे जिसे जिलाधिकारी को प्रेषित किया जाएगा और उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।