नयी दिल्ली, 10 अक्तूबर (एजेंसी)
कोरोना वायरस संक्रमण के 73,272 नये मरीज सामने आने के बाद देश में कुल मामले 69.79 लाख के पार पहुंच गये। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 926 संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,07,416 हो गयी। इस अवधि में 82753 संक्रमित ठीक हुए।
मंत्रालय के अनुसार देश में 59.88 लाख से ज्यादा लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए लोगों की दर बढ़कर 85.81 फीसदी हो गयी है। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9 लाख से कम रही। देश में 8,83,185 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 12.65 फीसदी है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.54 फीसदी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में 8.57 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। शुक्रवार को 11.64 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गये।
वैक्सीन भारत बायोटेक से मांगे परीक्षण के आंकड़े
कोरोना वायरस के टीके पर काम कर रही कंपनी भारत बायोटेक से कहा गया है कि वह तीसरे चरण का परीक्षण शुरू करने से पहले अपने दूसरे चरण की जांच से संबंधित विभिन्न आंकड़े पेश करे। कंपनी ने तीसरे चरण के परीक्षण के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से अनुमति मांगी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सहयोग से भारत बायोटेक ‘कोवैक्सीन’ टीका विकसित कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, हैदराबाद स्थित टीका निर्माता ने 2 अक्तूबर को डीसीजीआई को आवेदन देकर अपने टीके के तीसरे चरण के लिए परीक्षण की अनुमति मांगी। कंपनी ने अपने आवेदन में कहा है कि इस अध्ययन में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 28,500 लोगों को शामिल किया जाएगा और यह परीक्षण 10 राज्यों के 19 स्थानों पर किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, टीके के दूसरे चरण का परीक्षण चल रहा है और कुछ स्थानों पर स्वयंसेवियों को दूसरी खुराक अभी नहीं दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने पहले और दूसरे चरण के नैदानिक परीक्षणों के अंतरिम आंकड़ों के साथ तीसरे चरण के परीक्षण के लिए ‘प्रोटोकॉल’ पेश किया। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की विशेषज्ञ समिति ने 5 अक्तूबर को आवेदन पर विचार-विमर्श किया।