नयी दिल्ली, 9 जून (एजेंसी) देश में 99 दिनों बाद एक दिन में कोरोना वायरस के 7,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए, जो दैनिक मामलों में करीब 39 फीसदी की वृद्धि है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 111 दिनों बाद दो प्रतिशत के पार दर्ज की गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के के अनुसार बीते 24 घंटे में संक्रमण के 7,240 मामले दर्ज किए गए, जिससे महामारी के मामलों की कुल संख्या 4,31,97,522 हो गयी है। आठ मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,723 हो गयी है। मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32,498 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है, जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है। एक मार्च को कोविड-19 के 7,554 नये मामले दर्ज किए गए थे। बीते 24 घंटे में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,641 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 2.13 फीसदी दर्ज की गयी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.31 प्रतिशत रही। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,40,310 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।