अमृतपाल सिंह के लिए 54 दिन की छुट्टी की सिफारिश
अदिति टंडन/ट्रिन्यू
नयी दिल्ली, 10 मार्च
लोकसभा सांसदों के छुट्टी अनुरोधों पर विचार करने वाली संसदीय समिति ने सोमवार को एनएसए बंदी और पंजाब के सांसद अमृतपाल सिंह के लिए उनके द्वारा पिछले दिनों किए गए दो आवेदनों के आधार पर 54 दिन की छुट्टी की सिफारिश की। सिंह, जो अप्रैल 2023 से असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं, ने जेल में नज़रबंदी के कारण छुट्टी के लिए लोकसभा अध्यक्ष को दो अनुरोध प्रस्तुत किए। पहला आवेदन 30 नवंबर, 2024 को और दूसरा 16 दिसंबर, 2024 को किया गया था। भाजपा के बिप्लब देब की अध्यक्षता वाली सदन की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति पर समिति ने सोमवार को लोकसभा में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा ‘सांसद ने 24 जून से 2 जुलाई 2024 (नौ दिन); 22 जुलाई से 9 अगस्त 2024 (19 दिन); 25 नवंबर से 20 दिसंबर (26 दिन) तक छुट्टी के लिए आवेदन किए। कुल मिलाकर, 54 दिन की अनुपस्थिति की छुट्टी के लिए आवेदन किए गए थे।’
इससे पहले, वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह ने संसद में भाग लेने की अनुमति मांगने के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में अपनी याचिका में कहा था कि उन्होंने संसदीय सत्र में भाग लेने की अनुमति के लिए 30 नवंबर 2024 को लोकसभा अध्यक्ष को एक अनुरोध प्रस्तुत किया था और तब उन्हें सूचित किया गया था कि वह पहले ही 46 दिन से अनुपस्थित हैं।
इंजीनियर राशिद समेत 5 सांसदों की छुट्टी पर विचार
पैनल ने बारामूला के सांसद इंजीनियर राशिद के लिए 19 दिन की छुट्टी पर भी विचार किया और उसकी संस्तुति की, जिन्होंने तिहाड़ जेल में बंद होने के कारण 22 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक छुट्टी मांगी थी। दिल्ली की एक अदालत ने आज संसद सत्र में भाग लेने के लिए राशिद को दी गई कस्टडी पैरोल को भी खारिज कर दिया। राशिद कथित आतंकी फंडिंग के एक मामले में 2019 से जेल में बंद हैं। जिन अन्य सांसदों की छुट्टी मंजूर की गई, उनमें दिवंगत एसके नूरुल इस्लाम (बीमारी), माला रॉय (बीमारी) और दीपक अधिकारी (पारिवारिक घटना) शामिल हैं।