जम्मू, 23 मई (हप्र)
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने सोमवार 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, इनमें से 3 आतंकी एक सरपंच की हत्या में शामिल थे। बारामूला के पट्टन के गोशबुग इलाके में 15 अप्रैल को आतंकवादियों ने सरपंच मंजूर अहमद बंगरू की हत्या कर दी थी। सोमवार को बड़गाम पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने इस हत्या में शामिल लश्कर के आतंकियों नूर मोहम्मद यातू, मोहम्मद रफीक और आशिक हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों गोशबुग पट्टन के ही रहने वाले हैं।
इस बीच, पुलिस ने अमरनाथ यात्रा के दौरान हमले की धमकी दे रहे लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन ‘टीआरएफ’ के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उनसे 15 पिस्तौलें, 30 मैगजीन, 300 राउंड, एक साइलेंसर, कुछ ग्रेनेड व अन्य सामग्री बरामद हुई है।