नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (एजेंसी)
कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में कथित संलिप्तता के लिए दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि रविवार को गिरफ्तार किए गए लोगों में पटपड़गंज निवासी लिखित गुप्ता, दरियागंज का आकाश वर्मा और गीता कॉलोनी का अनुज जैन शामिल है।
तलाशी में इनसे रेमडेसिविर के चार इंजेक्शन मिले। इन्होंने बताया कि वे जरूरतमंद लोगों को एक इंजेक्शन 70,000 रुपये में बेचते थे। पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में भी दो लोगों गुरप्रीत सिंह और अनुज जायसवाल को गिरफ्तार किया है।