लखीमपुर खीरी, 18 अक्तूबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत के मामले में सोमवार को 4 और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इनमें सुमित जायसवाल, शिशुपाल, सत्य प्रकाश त्रिपाठी और नंदन सिंह बिष्ट शामिल हैं। सत्य प्रकाश के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर और 3 कारतूस बरामद किए गए हैं। ज्ञातव्य है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत दिवस केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव जा रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे किसानों पर कथित रूप से गाड़ी चढ़ाए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी।