जम्मू, 14 अगस्त (हप्र)
जम्मू पुलिस ने बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की साजिश पर पानी फेर दिया और 4 आतंकवादियों इजहार खान उर्फ सोनू खान शामली (यूपी), तौसीफ अहमद शाह वासी शोपियां, जहांगीर अहमद भट वासी पुलवामा व मुंतजिर मंजूर वासी पुलवामा को गिरफ्तार कर लिया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने पुलिस व सेना को अलर्ट कर रखा था कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी जम्मू व कश्मीर में बड़े हमले की फिराक में हैं।
पुलिस महानिरीक्षक जम्मू ने बताया कि एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आतंकी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों को इकट्ठा कर कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को पहुंचाने की योजना बना रहे थे। साथ ही ये 15 अगस्त से पहले जम्मू में आईईडी लगाने और देश में महत्वपूर्ण ठिकानों की रेकी की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार इजहार खान को पाकिस्तानी आतंकी कमांडर ने पानीपत ऑयल रिफाइनरी की रेकी करने के लिए कहा था, जिसका उसने पाकिस्तान को वीडियो भेजा। आतंकियों को अयोध्या में राम मंदिर की रेकी करने का काम सौंपा गया था।